राजस्थान में 450 रुपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर,

0
128

सीएम भजनलाल की बड़ी घोषणा एक जनवरी से 450 रुपये में मिलेगा घरेलू गैस सिलेंडर,

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान में एक जनवरी से 450 रुपये में घरेलू गैस सिलेंडर देने का एलान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार संकल्प पत्र में किए गए सभी वादों को पूरा करेगी।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को टोंक जिले में यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार संकल्प पत्र में किए वादों को पूरा करेगी। बतादें कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा एक संकल्प पत्र लेकर आई थी, जिसमें 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। इस वादे को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का एलान किया है। दरअसल, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को टोंक के दौरे पर रहे। यहां वे विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविर में शामिल हुए। इस दौरान सीएम शर्मा ने वहां मौजूद लोगों के साथ संवाद भी किया। शिविर को संबोधित करते हुए हुए सीएम शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जो कहते हैं वो करके दिखाते हैं। उनका सपना है कि हर व्यक्ति को केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिले, कोई भी व्यक्ति इससे छूटे नहीं। इसी के लिए यह विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here