झांसी के मेडिकल कॉलेज में आग, 10 नवजात की मौत

0
11

Fire in Jhansi Medical College, 10 infants died

jammutimesnews: महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के एसएनसीयू में शुक्रवार देर रात भीषण आग लग गईं। जिसमे से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। वहां 47 नवजात भर्ती थे। वार्ड से 31 नवजात शिशुओं को बाहर निकाल लिया गया हादसे की सूचना मिलते ही करीब 15 दमक की गाड़ी मौके पर पहुंच गईं। सेना एवं दमकलें आग बुझाने में जुटी हैं। 10 नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है।

चश्मदीद के मुताबिक रात करीब 11 बजे एसएनसीयू वार्ड से धुआं निकलता दिखा। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जब तक लोग कुछ समझ पाते, आग की लपटें उठने लगीं। कुछ देर में ही आग ने वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे अस्पताल में भगदड़ मच गई। नवजातों को धुआं एवं आग की लपटें होने से समय पर बाहर नहीं निकाला जा सका।

दमकल विभाग के पहुंचने पर नवजातों को बाहर निकाला जा सका। वार्ड से 10 नवजात शिशुओं के शव को बाहर निकाल लिया। मौके पर रोते-बिलखते परिजन का जमावड़ा लगा हुआ था।

नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष ने भीषण आग, दम घुटन से 10 नवजात की दर्दनाक मौत

देर-रात लगी आग, बचाव कार्य के लिए सेना को भी बुलाया गया

jammutimesnews: शुक्रवार देर-रात महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष एसएनसीयू वार्ड में भीषण आग लगने से 10 नवजात शिशुओं की झुलसने एवं दम घुटने से मौत हो गई। जिस वार्ड में आग लगी थी, वहां 47 नवजात भर्ती थे। खबर लिखे जाने तक वार्ड से 31 नवजात को बाहर निकाल लिया गया था।

हादसे की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। सेना को भी बुला लिया। सेना एवं दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। दस नवजात की मौत से अस्पताल परिसर में कोहराम मचा हुआ है। नवजातों के माता-पिता भी अपने नवजातों को बचाने की गुहार लगा रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रात करीब पौने ग्यारह बजे एसएनसीयू वार्ड से धुआं निकलता दिखा। वहां मौजूद लोगों ने शोर मचाया। जब तक कुछ समझ पाते, आग की लपटें उठने लगीं। कुछ ही देर में आग ने वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया।

Fire in Jhansi Medical College, 10 infants died

वहां भगदड़ मच गई। नवजातों को बाहर निकालने की कोशिश हुई लेकिन, धुआं एवं दरवाज पर आग की लपट होने से नवजात समय पर बाहर नहीं निकाले जा सके। कुछ देर बाद दमकल की गाड़ियों के पहुंचने पर नवजातों को बाहर निकाला जा सका। खबर लिखे जाने तक वार्ड से 10 नवजात शिशुओं के शव बाहर निकाले जा चुके। मौके पर रोते-बिलखते परिजनों का जमावड़ा हुआ है। खबर लिखे जाने तक बचाव कार्य चल रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here