भयमुक्त मतदान : मढ कस्बे में सुरक्षाबलों ने निकाला फ्लैग मार्च

0
60

jammutimesnews: जम्मू : अगामी 26 अप्रैल को जम्मू संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान के दौरान स्थानीय लोगों में विश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एसपी ग्रामीण बृजेश शर्मा, एसडीपीओ दोमाना मुदस्सिर हुसैन, एसएचओ कानाचक शामलाल कैथ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में कानाचक पुलिस की पुलिस टीम के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सी.आर.पी.एफ.) के जवान भी शामिल थे। अवसर पर एसपी ग्रामीण बृजेश शर्मा ने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाताओं को भयमुक्त वातावरण उपलब्ध करवाने के प्रति पुलिस प्रशासन की प्रतिबद्धता को दोहराने के लिए इस मार्च का आयोजन किया गया है।

उन्होंने स्थानीय लोगों को बिना किसी भय, दबाव अथवा प्रलोभन के निष्पक्ष होकर मतदान करने का आह्वान किया। इसके अलावा उन्होंने आम लोगों से आग्रह किया कि क्षेत्र में किसी अंजान व संदिग्ध व्यक्ति के देखे जाने पर इस संबंध में तुरंत पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही पुलिस ने 6:00 बजे सभी राजनीतिक पार्टी को प्रचार बंद करने का आवाहन किया उन्होंने कहा कि शाम 6 बजे के बाद से 26 अप्रैल तक जो कोई भी पार्टी का प्रचार करता जा शराब की दुकान खोलता पाया गया। उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here