शाह बोले – भारत का विचार ना समझ पाना के लिया “इटालियन संस्कृत” दोषी
jammutimesnews : जयपुर, कांग्रेस की जयपुर में हुई चुनावी सभा में अनुच्छेद 370 को लेकर दिए बयान और अनुच्छेद के उच्चारण में गलती को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे शनिवार को भाजपा के निशाने पर आ गए। गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और खरगे पर तीखा हमला बोला। शाह ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी की इटालियन संस्कृति का दोष है कि वह आइडिया ऑफ इंडिया को नहीं समझ पा रहे हैं। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चूरू में भाषण के दौरान अनुच्छेद 370 को लेकर किए गए उल्लेख के संदर्भ में बोलते समय खरगे इसे अनुच्छेद 371 उच्चारित कर गए। खरगे ने कहा कि पीएम मोदी ने चूरू में किसानों, युवाओं की बात नहीं की, बल्कि कहा कि उन्होंने ‘अनुच्छेद 371’ हटा दिया है। चूरू के लोगों से इसका क्या वास्ता है? यह बात जम्मू में जाकर कहनी चाहिए। jammutimesnews
तरुण चुघ पहुंचे अल्ताफ बुखारी से मिलने, सियासी अटकलों का बाजार गर्म
खरगे के भाषण के बाद इस बयान ने सियासी तूल पकड़ लिया। शाह ने ट्वीट कर कहा, ये शर्मनाक है। मैं कांग्रेस को याद दिलाना चाहूंगा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। जैसे जम्मू-कश्मीर के निवासियों का देश के बाकी हिस्सों पर हक है, वैसे ही देश के हर नागरिक का जम्मू-कश्मीर पर अधिकार हे। कांग्रेस को पता नहीं कि कश्मीर की सुरक्षा में राजस्थान के कई वीर सपूतों ने बलिदान दिए हैं। शाह ने खरगे को नसीहत देते हुए कहा कि यह अनुच्छेद 371 नहीं, बल्कि 370 है, जिसे मोदी सरकार ने समाप्त कर दिया है।
[…] कांग्रेस की जयपुर में हुई चुनावी सभा म… […]