हरियाणा में BJP ने रचा इतहास, 48 सीट जीतकर तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड

0
127

हरियाणा में BJP की ‘हैट्रिक’ हरियाणा में बीजेपी सीएम नयाब सिंह सैनी की अगुआई में लगी हैट्रिक। वहीं, कांग्रेस सत्ता में वापसी करने में फिर से पिछड़ गई है।

Haryana Election Live Updates: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए आज मतगणना जारी है। शाम चार बजे तक साफ हो गया कि बीजेपी हरियाणा में जीत की हैट्रिक लगा रही है। बीजेपी 26 सीटें जीत चुकी है और 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। हरियाणा के 57 साल के इतिहास में पहली बार कोई पार्टी लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने में कामयाब रही है। वहीं सत्ता में वापसी करने की उम्मीद कर रही कांग्रेस 34 सीटें जीती है और 2 सीटों पर लीड कर रही है।

वहीं INLD एक सीट ही जीत पाई है और एक सीट पर लीड कर रही है। जेजेपी का अभी तक खाता खुलता नहीं दिख रहा है। निर्दलियों के खाते में तीन सीटें जा चुकी हैं।सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा सीट से अपने कांग्रेसी प्रतिद्वदी से 16,054 वोटों से चुनाव जीत गए हैं।

पीएम मोदी ने सीएम सैनी से फोन पर की बात
हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की बंपर जीत को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सेनी से फोन पर बात की है। साथ ही पीएम ने सैनी को जीत की बधाई थी है। इस पर सीएम सैनी ने जीत का श्रेय पीएम मोदी को दिया है।

हरियाणा में एग्जिट पोल फेल!
पांच अक्टूबर को आए एग्जिट पोल्स हरियाणा में फेल साबित हुए हैं। यहां करीब सभी एग्जिट पोल्स में कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार की भविष्यवाणी की गई थी। इसमें भाजपा 25 से कम सीटों में सिमटता दिखाया गया था, लेकिन अभी तक के रुझानों में सीन अलग है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here