प्रधानमंत्री के बहुचर्चित बयानों की निंदा करते हुए विभिन्न संगठनों ने संयुक्त रूप से सवाल उठाए ।

0
49

“जय भवानी” के चुनाव आयोग के नोटिस पर उठाए सवाल।

(jammutimesnews)जम्मू:– जम्मू में विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक दलों द्वारा प्रधानमंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक के बहुचर्चित ब्यानों तथा शिवसेना(यूबीटी) के कैंपेन सांग में “जय भवानी” को चुनाव आयोग के नोटिस की कड़ी निंदा की । जम्मू में आज संयुक्त तौर पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए विभिन्न दलों के नेताओं ने
राजस्थान व कर्नाटक की चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो उनकी जमीन, सोना और संपत्ति छीनकर घुसपैठियों और अधिक बच्चे पैदा करने वालों में बांट दी जाएगी। उन्होंने मंगल सूत्र का भी जिक्र किया, जो हमारी माताओं और बहनों का सम्मान है और कहा कि मंगल सूत्र भी सुरक्षित नहीं रहेगा। वक्ताओं ने कहा कि कि पहले चरण में अपने हक में मतदान नहीं होने के कारण भाजपा अपने चित परिचित नफरत भरे भाषण पर उतर आई है, नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को तार तार किया जा रहा है। इसके साथ ही शिवसेना के कैंपेन सांग में “जय भवानी” को लेकर चुनाव आयोग के नोटिस पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के लैवल प्लेइंग फ़ील्ड देने के दावे भाजपा की तरह खोखले हैं ‌ । देश में एक ही पार्टी को कुछ भी कहने और‌ बोलने की छूट है । प्रधानमंत्री की हेट स्पीच के खिलाफ पिछले दो दिनों में, विभिन्न संचार माध्यमों से हजारों लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज करवाई है।


उपस्थित सभी नेताओं ने भारतीय चुनाव आयोग से इस तरह की हेट स्पीच के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है । इस मौके पर शिवसेना(यूबीटी ) के प्रदेश अध्यक्ष मुनीश साहनी, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सफीर चौधरी, प्रसिद्ध पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता मीर शाहिद सलीम, आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता निर्मल महाना, राजनीतिक कार्यकर्ता अल्ताफ हुसैन शाह, अमरीक सिंह सासन, कुलदीप सिंह सिख विश्लेषक और कई अन्य गणमान्य लोक उपस्थित रहे व पत्रकारों को संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here