आज रात से जम्मू-श्रीनगर हाईवे 14 घंटे के लिए बंद….

1
155
आज रात 10 बजे से जम्मू-श्रीनगर हाईवे 14 घंटे के लिए बंद

जिला मजिस्ट्रेट रामबन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक नेशनल हाईवे की ओर से रामबन के नाशरी से बनिहाल तक चौड़ा करने का कार्य बहाल करने के के लिया शनिवार रात 10 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक हाईवे को यातायात के लिए बंद रखा गया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार रात से वाहनों की आवाजाही के लिए 14 घंटे के लिए बंद रखा जाएगा। हालांकि चिनाब वैली की ओर से ट्रैफिक रोज मारना की तरह चलता रहेगा। Jammu-Srinagar highway closed for 14 hours from tonight.

जिला मजिस्ट्रेट रामबन की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक नेशनल हाईवे अथाॅरिटी की ओर से रामबन के डलवास में कैरिज वे को टू लेन तक चौड़ा करने का कार्य और नाशरी से बनिहाल तक चौड़ा करने का कार्य शूरु करने के लिया शनिवार रात 10 बजे से रविवार दोपहर 12 बजे तक हाईवे को यातायात के लिए बंद रखा गया है। हालांकि इस दौरान चिनाब वैली में पड़ते डोडा, रामबन, किश्तवाड़,भद्रवाह रूट पर वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी। प्रशासन ने पुलिस और यातायात विभाग सहित संबंधित अधिकारियों को आदेश को सख्ती से अमल में लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही लोगों से भी हाईवे से किसी भी तरह की यात्रा की योजना न बनाने की अपील की है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here