21 year old Victoria crowned Miss Universe 2024
jammutimes ,डेनमार्क की 21 साल की Victoria Kjaer Theilvig ने मिस यूनिवर्स 2024 का टाइटल अपने नाम किया है.और हिन्दूदुस्सतान को निराशा हाथ लगी. देश की Reya Singh ने परत्मेंयोगिता में भाग लिया था. प्रीलिमिनरी राउंड क्लियर करने के बाद वो आगे नहीं बढ़ सकीं. और फाइनल 12 कंटेस्टेंट्स में रिया अपनी जगह बनाने में कामयाब रही|
मैक्सिको की Maria Fernanda Beltran पहली रनरअप रहीं.बही नाइजीरिया की Cnidimma Adetshina ने दूसरी रनरअप की पोजिशन हासिल की. सोशल मीडिया पर हर तरफ विक्टोरिया ही छाई हुई हैं. फैंस उनकी हाजिर जवाबी और ब्यूटी पर फिदा हो रहे हैं. उनकी सक्सेस को यूजर्स ने इंस्पिरेशनल बताया है.
मिस यूनिवर्स 2024 का ऐलान हो गया है. डेनमार्क की 21 साल की Victoria Kjaer Theilvig ने ये टाइटल अपने नाम किया है. विक्टोरिया अपने देश के लिए मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली पहली शख्सियत बनी. उनकी स्टनिंग परफॉर्मेंस और जवाबों ने जजों को इंप्रेस किया. नतीजा ये हुआ कि मिस यूनिवर्स का ताज उनके सिर पर पहनाया गया .