22 जनवरी को सुबह 10.30 प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचेंगे पीएम मोदी

0
132

श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में उल्लास, सुबह10.55 बजे श्री रामजन्मभूमि पर पीएम मोदी का होगा आगमन। 11 से 12 बजे तक का समय आरक्षित है। दोपहर 12.05 से 12.55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करेंगे। 12.55 बजे पूजा स्थल से प्रस्थान कर दोपहर एक बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर पहुंचेंगे। यहां दोपहर दो बजे तक रहेंगे। इसके बाद 2.10 बजे कुबेर टीला के दर्शन करेंगे।

अभेद्य के श्रीराम मंदिर की अचूक सुरक्षा कर रहे एनएसजी कमांडो….

22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है। इसके मद्देनजर श्रीराम मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। एनएसजी से प्रशिक्षित महिला और पुरुष कमांडो को तैनात किया गया है। पूरे परिसर को अभेद्य और अचूक सुरक्षा कवच के बीच कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लगभग 1450 जवान श्रीराम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात हैं। अपर पुलिस महानिदेशक एलवी एंटनी देव कुमार स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं। यूपीएसएसएफ के जवान रामजन्म भूमि परिसर, गर्भगृह और पेट्रोलिंग ड्यूटी के साथ रेड जोन की सुरक्षा में लगाए गए हैं।

सुरक्षा में हेलीकॉप्टर व जैमर लगाए गए…

महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर एहतियाती तैयारी चल रही है। डिपो में जरूरी तेल का स्टॉक एकत्र किया जा रहा है। शनिवार को दो हेलीकाॅप्टर और जैमर वाली गाड़ियां आ गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here