अयोध्या के इन रास्तों पर नहीं मिलेगी शराब

0
180

योगी सरकार का बड़ा फैसला, अयोध्या के इन रास्तों पर नहीं मिलेगी शराब;

रामनगरी अयोध्या से जुड़ी एक बड़ी अपडेट आ रही है. पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर पड़ने वाली सभी शराब की दुकानों को हटाया जाएगा.

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामनगरी में प्राण-प्रतिष्ठा के दौरान पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की दुकानें बंद रहेंगी. इसके अलावा इस क्षेत्र में शराब पर पाबंदी रहेगी. आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने खुद इसकी जानकारी दी है. हालांकि, पंचकोसी मार्ग पर पहले ही शराब के ठेकों पर पाबंदी है लेकिन इस क्षेत्र कुछ नए वार्ड जुड़े हैं. अब इन क्षेत्रों में भी शराब पर रोक लगा दी गई है. आबकारी मंत्री ने बताया कि पंचकोसी परिक्रमा क्षेत्र में शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. यह सड़क 150-175 किलोमीटर लंबी है इसलिए सभी दुकानों को दूसरी जगहों पर ट्रांसफर किया गया है.

आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के 30 दिसंबर को अयोध्या दौरे करेंगे और अयोध्या रेलवे स्टेशन और हवाई अड्डे का उद्घाटन भी करेंगे. इस दौरे से पहले सीएम योगी गुरुवार को अयोध्या दौरे पर निकलने वाले थे लेकिन बढ़ते कोहरे और खराब मौसम को देखते हुए सीएम योगी को दौरा टालना पड़ा है. राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी (2024) को होगी जिसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here