Chanakya Niti: पति-पत्नी को रिश्ते में बनाये रखनी है मिठास तो न करे ये काम

0
23

Chanakya Niti: If you want to maintain sweetness in husband-wife relationship then do not do this thing

Husband wife: आचार्य चाणक्य की नीति शास्त्र में महिला पुरूष के रिश्ते को लेकर कुछ खास बातों के बारें में बताया है. जिसे दोनो को करना चाहिए. अगर कोई भी इन नीतियों को अपनाता है तो जिंदगी में सफलता प्राप्त कर लेता है. चाणक्य ने बताया है कि रोज रात को सोते समय पति-पत्नी को यह काम जरूर करने चाहिए.

इससे उनके रिश्ते में और भी मिठास आ जाती है. अक्सर कहा जाता है कि कोई भी काम एक साथ मिलकर करना चाहिए और इससे वह काम आसानी से हो जाता है, लेकिन आचार्य चाणक्य (Acharya Chanakya) ने अपनी नीति (Chanakya Niti) में कुछ ऐसे कामों का जिक्र किया है, जिन्हें महिला और पुरुष को हमेशा अलग-अलग करना चाहिए. महिला और पुरुष अगर इन कामों को एक साथ करते हैं तो मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है. तो चलिए बताते हैं कि वो 3 काम कौन से हैं, जिन्हें हमेशा पुरुष और महिला को अलग-अलग करनी चाहिए.

Husband wife: कभी भी एक साथ ना करें तपस्या

आचार्य चाणक्य ने बताया है पुरुष और महिला को किसी भी तरह की तपस्या हमेशा अलग-अलग करनी चाहिए और ऐसा नहीं करने पर ध्यान भटकता है. चाणक्य नीति के अनुसार, अगर आपको तपस्या के माध्यम से लक्ष्य हासिल करना है तो कभी भी स्त्री-पुरुष एक-साथ तपस्या नहीं करनी चाहिए.

खेसारी लाल यादव व काजल राघवानी का हाल ही में रोमांस भरा वीडियो इंटरनेट पर कर रहा ट्रेंड, चांदनी रात में ‘होठ चूम लिया’

प्रेग्नेंसी में करवाचौथ व्रत रखने वाली महिलाएं कथा सुनने के बाद खाएं ये फल; मिलेगी एकदम ऊर्जा

अलग-अलग करें पढ़ाई

चाणक्य नीति के अनुसार, दो या दो से ज्यादा लोग अगर एक-साथ बैठकर पढ़ाई करते हैं तो इससे ध्यान भटकता है, इसलिए कभी भी ज्यादा लोगों को एक साथ बैठकर पढ़ाई नहीं करनी चाहिए. ऐसे में अगर ठीक से पढ़ाई करनी है तो स्त्री और पुरुष को अलग-अलग बैठकर पढ़ाई करनी चाहिए.

Husband wife: एक-दूसरे के सामने ना बदलें कपड़ा

चाणक्य नीति (Chanakya Niti) के अनुसार, पुरुष और महिला को कभी भी एक-दूसरे के सामने कपड़ा नहीं बदलना चाहिए. इसके साथ ही आचार्य चाणक्य ने बताया है कि ऐसी महिला या लड़की को कभी भी भूलकर नहीं देखना चाहिए, जो अपने कपड़े बदल रही हो या ठीक कर रही हो.

Adah Sharma ने तोड़ी चुप्पी ,Sushant Singh Rajput का घर किराए पर लिया

हमेशा साथ मिलकर करना चाहिए ये काम आचार्य चाणक्य के अनुसार, कभी भी किसी से लड़ाई या झगड़ा नहीं करना चाहिए, लेकिन जब ऐसी स्थिति आ जाए तब किसी से लड़ने के लिए कभी अकेले में नहीं जाना चाहिए.

source: tvsandeshbharat.com

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here