JAMMUTIMESNEWS : नवरात्रों के आते ही मार्केट में रौनक छाने लगी है। लोग नवरात्रों की पूजा में काम आने वाली सामग्री लेने के लिए बाजारों में निकलने लगे हैं। नवरात्रों में माता रानी के हरसिंगार और नारियल चुन्नी व चूड़ियां खरीदने के आ रहे हैं। नवरात्रों के अवसर पर कई संस्थाएं माता रानी की चौकिया भी करवा रही हैं, जिसमें श्रद्धालु माता का सजा दरबार देखने आते हैं और मां का आशीर्वाद लेते हैं। आने वाली 9 अप्रैल को माता रानी का पहला नवरात्रा है और सनातन धर्म का नव वर्ष भी प्रारंभ होने जा रहा है। दुकानों पर लोगों की भीड़ सामान्य देखने को मिल रही है दुकानदार को कहना है की बिक्री पिछली बार की तरह ही हो रही है बल्कि लोग इस बार काफी उत्साह में दिखाई दे रहे हैं। JAI MATA DI
मां की दिल से करें सेवा : अजीत शास्त्री जी
मंगलवार को माता रानी का पहला नवरात्रा है। माना जाता है कि पहला नवरात्र जिस दिन होता है वह दिन राजा होता है। इस बार मंगल नवरात्रि का राजा है और शनि मंत्री है। पहले नवरात्रि के दिन माता बैल पर सवार होकर आएगी और आखिरी नवरात्रे पर सिंह पर सवार होकर जाएगी। माता रानी के 9 स्वरूप है, जिसमें चंद्रघंटा माता जिनका वाहन गधा है सिर्फ वही माता गधे पर सवार होकर आती है और नवरात्रि का मुहूर्त सूर्य उदय होते से ही आरंभ हो जाता है। सभी लोग माता के नवरात्रों में कोई भी ऐसा कार्य न करें जिससे माता रानी नाराज हो। सभी लोग माता रानी की दिल से सेवा करें, ताकि माता रानी सबके घर में वास करें और सबको सुख समृद्धि प्रदान करें।
नवरात्रों पर सजेगा दरबार, मां बाला सुंदरी मंदिर में भव्य सजावट
[…] नवरात्रों की दस्तक के साथ ही बाजारों… […]