सावधान रहें, फेसबुक अकाउंट बनाकर लूटने वाला काबू

0
86

Facebook Fraud रहें सावधान, फेसबुक अकाउंट बनाकर लूटने वाला पकड़ा

jammutimesnews, करनाल, न्यूज : Facebook Fraud कुछ दिन पहले करनाल के एसपी ऑफिस में सबुक पेज के नाम से नकली अकाउंट बनाकर लोगों को लूटने का मामला सामने आया था। इस पर कार्रवाई करते हुए एसपी के निर्देशन में टीम का गठन हुआ।

आरोपी को ऐसे किया काबू

एएसआई. मुकेश कुमार की ओर से साइबर की सहायता से सर्वप्रथम नकली फेसबुक अकाउंट को फेसबुक से हटाया गया और सभी साक्ष्य प्राप्त करके तीन अप्रैल को आरोपी हिमांशु को बंद फैक्ट्री जगदीश नगर, कुतानी रोड़, पानीपत को दिल्ली से गिरफतार किया। मुकेश कुमार की टीम द्वारा दिनांक 04.04.2024 को आरोपी को माननीय अदालत के सामने पेशकर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया, इस दौरान रिमांड पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से नकली अकाउंट बनाने के लिए प्रयोग किया मोबाइल बरामद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here