Politics News:पीएम मोदी का आज गाजियाबाद में रोड शो

0
80

PM Modi Road Show: घर से निकलने से पहले पढ़ लें रूट प्लान: गाजियाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के रोड शो को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान लागू किया है. भारी वाहनों के साथ-साथ हल्के वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में घर से निकलते समय डायवर्जन का ध्यान रखें, नहीं तो आप ट्रैफिक जाम में फंस सकते हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी शनिवार शाम उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो में हिस्सा लेंगे. इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. पीएम मोदी के रोड शो को लेकर गाजियाबाद शहर के विभिन्न मार्गों पर डायवर्जन प्लान लागू किया गया है. इस योजना को लागू करने के लिए 700 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. ऐसे में अगर आप वीकेंड पर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो डायवर्जन प्लान देखकर ही निकलें, नहीं तो आपको लंबा चक्कर लगाना पड़ सकता है। भाजपा प्रत्याशी अतुल गर्ग के समर्थन में शाम को होने वाले प्रधानमंत्री मोदी के रोड शो को देखते हुए छह अप्रैल को कई रूटों पर सिटी ई-बसों का संचालन बंद करने का निर्णय लिया गया है।

गाजियाबाद में ज्यादातर रूटों पर ई-बसें सुबह के समय ही चलेंगी। दोपहर 2 बजे के बाद इन रूटों पर ई-बसें भी बंद कर दी जाएंगी. अधिकारियों का कहना है कि रोड शो के बाद परिस्थितियों के मुताबिक फैसला लिया जाएगा. शनिवार को रोड शो के कारण मोदीनगर, दिलशाद गार्डन से मसूरी, लोनी से पुराना बस अड्डा, कौशांबी से एएलटी सेंटर रूट पर ई-बसों का संचालन नहीं हो सकेगा।

PM Modi Road Show: ये सड़कें बंद रहेंगी

भारी वाहनों के लिए डायवर्जन रूट (दोपहर 1 बजे से)
लालकुआं से चौधरी मोड़
-वसुंधरा से मोहननगर ब्रिज
आत्माराम स्टील से डायमंड तिराहा
तुलसी निकेतन से करणगेट चौराहा तक
एएलटी चौराहा से मेरठ तिराहा
सीमापुरी से मोहननगर
जल निगम टी-प्वाइंट से मेरठ तिराहा तक

रोडवेज एवं निजी बसें (दोपहर 2 बजे से)

आनंद विहार से मोहन नगर
सीमापुरी से मोहन नगर
लोनी
तुलसी निकेतन से करणगेट चौराहा तक
डासना ब्रिज से हापुड चुंगी तक
एएलटी से मेरठ तिराहा
लालकुआं से चौधरी मोड़
जल निगम टीम प्वाइंट से मेरठ तिराहा

PM Modi Road Show: ऑटो और ई-रिक्शा के लिए (दोपहर 3 बजे से)

लालकुआं से मोहननगर
घूकना मोड़ से पुराना बस स्टैंड और चौधरी मोड़
-हापुड़ चुंगी से पुराना बस अड्डा
एएलटी से मेरठ तिराहा
सिद्धार्थ विहार चौराहे से मेरठ तिराहा तक
बसंत चौक से मालीवाड़ा
रमतेराम रोड से मालीवाड़ा
गौशाला गेट से दूधेश्वरनाथ मंदिर तक
विजयनगर धोबीघाट रेलवे ब्रिज से चौधरी मोड़
नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा
रोटरी राउंडअबाउट से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन

राकेश मार्ग से चौधरी मोड़
लोहिया नगर तिराहा से पुराना बस स्टैंड तक
आरडीसी ब्रिज से हापुड चुंगी पुराना बस अड्डा तक
सिहानी गेट थाने के सामने पुराना बस अड्डा
घूकना मोड से मेरठ तिराहा तक
सिद्धार्थ विहार चौराहे से मेरठ तिराहा तक
बसंत चौक से मालीवाड़ा
रमते राम रोड से मालीवाड़ा
रमते राम रोड से घंटाघर तक
गौशाला गेट से दूधेश्वरनाथ मंदिर तक
विजयनगर धोबीधाट रेलवे ब्रिज से चौधरी मोड़ तक
मेरठ तिराहा यू-टर्न से हापुड तिराहा
नंदग्राम तिराहा से मेरठ तिराहा
रोटरी राउंडअबाउट से हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन

जन प्रतिनिधियों के वाहन नेहरू नगर ऑडिटोरियम में, हापुड एवं मेरठ की ओर से आने वाले वाहन बम्हैटा अंडरपास अथवा डायमंड फ्लाईओवर से हापुड चुंगी से महाराणा प्रताप चौक होते हुए होली चाइल्ड चौराहे पर पार्क किये जायेंगे।
नोएडा, बुलन्दशहर और हापुड से आने वाले वाहन इंग्राहम स्कूल और ऑपुलेंट मॉल के सामने पार्क होंगे।
-मेरठ रोड से आने वाले वाहन लोहिया नगर से हिन्दी भवन के पास पार्क किये जायेंगे।
मोहननगर एवं लोनी की ओर से आने वाले वाहन घूकना मोड़ से लोहिया नगर मदर डेयरी कट तक होली चाइल्ड चौराहे पर पार्क किये जायेंगे। महाराणा प्रताप मार्ग के लिए बसें, धोबीधाट रेलवे ब्रिज के पास, पटेलनगर पुलिस चेक पोस्ट के पास।


PM Modi Road Show: इन रूटों पर ई-बसों का संचालन

दादरी की ओर जाने वाले सभी रूटों पर ई-बसें चलेंगी। ई-बसों का संचालन देख रहे जितेंद्र ने बताया कि सुबह में कुल 20 बसें चलाई जाएंगी। इसके बाद रोड शो के चलते इन बसों को रोक दिया जाएगा. यदि संभव हुआ तो रोड शो समाप्त होने के बाद ही ई-बसों का संचालन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here