jammutimesnews : शिवसेना ने जम्मू-कश्मीर में फ्री एंड फेयर चुनावों के आयोजन पर जताई आशंका

1
94
शिवसेना ने जम्मू-कश्मीर में फ्री एंड फेयर चुनावों के आयोजन पर जताई आशंका

नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा नहीं देने , प्रचार-प्रसार रोकने की लगाया आरोप । Shiv Sena expressed apprehension over organizing free and fair elections in Jammu and Kashmir

जम्मू:- jammutimesnews शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने बड़े पैमाने पर सार्वजनिक भागीदारी के साथ स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के दावों पर अशंका जताते हुए, शिवसेना समेत तमाम विपक्षी नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा देने तथा प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा पार्टी के विस्तार, प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित कार्यक्रमों में किसी तरह की बांधा उत्पन्न नहीं करने पर रोक लगाने की मांग की है।

जम्मू प्रैस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने पार्टी प्रदेश नेताओं की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताते हुए प्रशासन पर सलेक्टिव अप्रोच का आरोप लगाया है । साहनी ने कहा कि सत्ताधारी तथा “रातों रात गठित इनकी चहेती पार्टीयों” के नेताओं को पर्याप्त सुरक्षा तथा आवास जैसी सुविधाएं तत्काल जारी हो जाती है । मगर विपक्षी दलों विशेष तौर पर शिवसेना(यूबीटी) के नेताओं के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। साहनी ने कहा कि वह पांच सालों से शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख हैं और जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल, मुख्य सचिव, डीजीपी से लेकर तमाम अधिकारियों को सुरक्षा देने की लिखित अपील कर चुके हैं मगर उन्हें सुरक्षा प्रदान नहीं की जा रही। साहनी ने आरोप लगाया कि एक सोची-समझी रणनीति के तहत उन्हें जम्मू-कश्मीर में पार्टी के प्रचार-प्रसार से दूर रखने का प्रयास हो रहा है ।

शिवसेना ने जम्मू-कश्मीर में फ्री एंड फेयर चुनावों के आयोजन पर जताई आशंका


साहनी ने हालही में कश्मीर के श्रीनगर में उसको पत्रकारों से बातचीत , जन‌संवाद यात्रा नहीं होने दी गई। इसके साथ ही हालही में भाजपा को छोड़ उनकी पार्टी में शामिल हुए इमरान‌ शेख को सुरक्षा की आड़ में बाहर आने जाने, पार्टी का प्रचार-प्रसार करने की अनुमति नहीं है। साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर एक अतिसंवेदनशील इलाका होने के साथ यहां पिछले 35 सालों से आंतकवाद का साया मंडरा रहा है। अपना दबदबा कायम रखने तथा मौजूदगी का अहसास दिलाने के लिए आंतकवादी कब किसे निशाना बना ले कहा नहीं जा सकता । साहनी ने कहा कि किसी भी समय 18वीं लोकसभा के चुनावों की तिथियों की घोषणा हो‌ सकती है ऐसे में पार्टी के विस्तार तथा प्रचार-प्रसार के लिए उन्हें जम्मू तथा कश्मीर संभाग के दूर दराज के इलाकों का दौरा करना पड़ता है मगर सुरक्षा नहीं होने के कारण हमेशा किसी अनहोनी का डर बना रहता है।
साहनी ने कहा कि अपनी उक्त मांगों को लेकर वह चुनाव आयोग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे। इस मौके पर अध्यक्ष महिला विंग मिनाक्षी छिब्बर,अध्यक्ष कामगर विंग राज सिंह, संगठक इमरान शेख उपस्थित थे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here