शिवसेना ने पदक विजेताओं को नौकरी का वादा पूरा करने मांग की

0
93

(jammutimesnews) जम्मू:- जम्मू-कश्मीर में खेल नीति के तहत पदक विजेता एथलीटों को एक विशेष नकद पुरस्कारों दिए जाने का पुरजोर स्वागत किया है इसके साथ ही इन चैम्पियंस के लिए सरकारी नौकरियों के दरवाजे खोलने तथा किसी कारणवश पुरस्कार राशि लेने से वंचित रहे खिलाड़ियों के खातों में पुरस्कार राशि ट्रांसफर करने की मांग की है। Shiv Sena demands fulfillment of promise of jobs to medal winners

Shiv Sena demands fulfillment of promise of jobs to medal winners and transfer of funds to those deprived of cash awards.

शिवसेना ने पदक विजेताओं के साथ नौकरी का वादा पूरा करने, नक़द पुरस्कार से वंचितों को राशि ट्रांसफर करने की मांग

शिवसेना ने जम्मू-कश्मीर में फ्री एंड फेयर चुनावों के आयोजन पर जताई आशंका

शिवसेना(यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा ने जम्मू-कश्मीर मे पहली बार वर्ष 2021-22, 2022-23 के लिए राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के 17 विषयों के कुल 368 पदक विजेताओं को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल द्वारा विशेष नकद पुरस्कार देकरपप सम्मानित किया गया, जो एक सराहनीय व स्वागत योग्य कदम है । साहनी ने कहा कि बहुत से पदक विजेता निंजा कारणों व प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए राज्य से बाहर होने तथा नौकरी पर व्यस्तता के कारण पुरस्कार लेने से वंचित रह गए पाने में वंचित रहे है, साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर स्पोर्ट्स काउंसल के पास पदक विजेताओं की पूरी सूची उपलब्ध है । उन्हें बिना किसी भेदभाव के देश व राज्य का नाम रोशन करने वाले चैम्पियंस के खातों में इस नकद पुरस्कार राशि को ट्रांसफर करने की मांग करते है।

ज्ञापन के माध्यम से लिखित अपील भी की गई है।

इसके साथ ही एसआरओ (SRO)349 , एस ओ 12 के तहत पदक विजेताओं को सरकारी नौकरियां देने के वादों को भी जल्द पूरा करने की मांग करते हैं। साहनी ने कहा कि उक्त तमाम मांगों को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल माननीय मनोज सिन्हा (जो कि जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के अध्यक्ष) को ज्ञापन के माध्यम से लिखित अपील भी की गई है। इस मौके पर महिला विंग की अध्यक्ष मिनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, संगठक इमरान शेख मौजूद रहे। jammutimes

शिवसेना ने जम्मू-कश्मीर में फ्री एंड फेयर चुनावों के आयोजन पर जताई आशंका

इलेक्टोरल बॉन्ड से ध्यान भटकाने के लिए सीएए का दाव :- शिवसेना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here