करनाल, 25 अप्रैल. jammutimesnews: हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुनामी चल रही है। जनता का आशीर्वाद भाजपा को मिल रहा है। हरियाणा में सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा उम्मीदवार जीतेंगे। करनाल लोकसभा सीट से मनोहर लाल व करनाल विधानसभा उपचुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की बंपर जीत होगी। गुरुवार को करनाल पहुंचे परिवहन मंत्री असीम गोयल ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। मॉडल टाउन में अग्रवाल सभा के युवा जिलाध्यक्ष व भाजयुमो जिलाध्यक्ष शुभम गुप्ता के निवास पर मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। #jammutimesnews
शुभम गुप्ता ने पगड़ी डालकर व पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव पर चर्चा के बाद परिवहन मंत्री ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। असीम गोयल ने कहा कि कांग्रेस कभी ब्लॉकबस्टर मूवी की तरह हुआ करती थी, सिनेमा में जैसे टिकटों के लिए ब्लैक हुआ करती थी वैसे ही कांग्रेस में टिकटों की ब्लैक हुआ करती थी। अब पुराने सिनेमा खंडहर हो चुके हैं, मल्टीप्लेक्स का जमाना आ गया है। कांग्रेस की मूवी डिब्बा बंद हो चुकी है। लोगों को न उनके किरदार पसंद आ रहे हैं और न ही उनकी कहानी।
असीम गोयल ने कहा कि दादी ने नारा दिया था गरीबी हटाओ, पोता अभी तक उसको दोहरा रहा है। लोगों ने कांग्रेस को ही हटा दिया। कांग्रेस अभी तक टिकटों की घोषणा नहीं कर पाई, इस पर परिवहन मंत्री ने कहा कि जिस नेता को हुड्डा फाइनल करते हैं वो शैलजा को मंजूर नहीं, जो शैलजा फाइनल करती हैं वो सुरजेवाला को पसंद नहीं, किरण चौधरी व उदयभान भी इसी स्थिति में है। जिनको राहुल पसंद करते हैं उनको प्रियंका नहीं करती और जिनको प्रियंका पसंद करती है वो सोनिया गांधी को पसंद नहीं आते। उन्होंने कहा कि कांग्रेस मैदानी लड़ाई के साथ मानसिक लड़ाई भी हार चुकी है। सवाल के जवाब में असीम गोयल ने कहा कि भाजपा का परिवार बहुत बड़ा है। कुलदीप बिश्नोई और भव्य बिश्नोई रणजीत चौटाला के साथ हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिला प्रधान योगेंद्र राणा, भाजपा नेता जगमोहन आनंद, जिला महामंत्री सुनील गोयल, युवा जिला महामंत्री दिनेश, जिला उपाध्यक्ष आकाश गैरा, मानव परोचा, मनीष हरपाल, मुकेश गोयल, नवीन छाबड़ा, निशांत राणा, हिमांशु पिशोरी, सचिन आहूजा, गिन्नी विर्क, राजेश सैनी, कृष्ण गर्ग, भगवान दास अग्ली, राजेश अग्घी, कर्ण जग्गी, इशांत मोंगिया, अजय राणा सहित अन्य मौजूद रहे।