Thanked Chief Minister Nayab Saini for getting the job without any slip and without any expense.
कहीं सगी बहनों की तो कहीं दोस्तों की लगी सरकारी नौकरी, युवा सीएम नायब सैनी का जता रहे आभार
कहीं सगी बहनों की तो कहीं दोस्तों की लगी सरकारी नौकरी, Along with his joining, the Chief Minister also got 25 thousand youth to join the job.
मुख्यमंत्री ने अपनी ज्वाइनिंग के साथ 25 हजार युवाओं को भी करवाया नौकरी पर ज्वॉइन
jammutimesnews.करनाल, 18 अक्तूबर– हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सीएम पद पर स्वयं की ज्वाइनिंग करते ही प्रदेश के 25 हजार युवाओं को भी ग्रुप-सी व ग्रुप-डी की नौकरी पर ज्वॉइन करवाया है। कहीं सगी बहनों की सरकारी नौकरी लगी तो कहीं दोस्तों को नौकरी का तोहफा मिला है। नौकरी पाने वाले सभी युवा हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और उनकी नीतियों की प्रशंसा कर रहे हैं और आभार जता रहे हैं।
करनाल में दो सगी बहनों की लगी नौकरी
करनाल शहर के वसंत विहार में रहने वाली दो सगी बहनों का एचएसएससी के तहत ग्रुप-सी में चयन हुआ है। एक बहन बिजली बोर्ड में जेई लगी है तो दूसरी का चयन शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर हुआ है। मधु जेई के पद पर चुनी गई तो दूसरी बहन रोजी का चयन शिक्षा विभाग में क्लर्क के पद पर हुआ है। वह बताती हैं कि दोनों 2019 से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही हैं। इससे पहले कई प्रतियोगी परीक्षाएं दी लेकिन चयन नहीं हुआ। दोनों ने तैयारी जारी रखी और आखिर में मेहनत रंग लाई। इतेफाक ही कहेंगे कि इस बार जब एचएसएससी ने रिजल्ट जारी किया तो दोनों की नौकरी लग गई। उन्होंने कहा कि परिवार में खुशी का माहौल है। बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी मिली है। माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बहुत बहुत धन्यवाद है। उन्हीं की नीतियों की बदौलत नौकरी मिली। मां भारती देवी ने भी मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद किया है। jammutimesnews
दो दोस्तों को मिला नौकरी का तोहफा, सीएम का जताया आभार
करनाल जिला के कैलाश गांव के दो दोस्तों को भी एचएसएसी द्वारा जारी किए गए रिजल्ट में ग्रुप-3 की नौकरी का तोहफा मिला है। क्लर्क के पद पर चयनित राम तिलक ने बताया कि उनके पिता का देहांत हो चुका है और मां एक मिड-डे मील कुक है। मां ने मेहनत करके पढ़ने के लिए प्रेरित किया, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की। कई परीक्षाओं में असफलता हाथ लगी लेकिन इस बार उनका चयन क्लर्क के पद पर हुआ। घर में खुशी का माहौल है। उसने इस सफलता का श्रेय सीएम नायब सिंह सैनी को दिया, जिन्होंने बिना पर्ची और बिना खर्ची की व्यवस्था लागू की, इसी की बदौलत उसका चयन हुआ है। jammutimesnews
इसी गांव के रहने वाले कपिल का भी क्लर्क के पद पर चयन हुआ है। कपिल के पिता मजदूरी करते हैं। उन्होंने मेहनत से अपने बेटे को पढ़ाया। इससे पूर्व उनका चयन ग्रुप-डी में भी हुआ था लेकिन उन्होंने तैयारी जारी रखी और इस बार उनका चयन ग्रुप-सी में हुआ। उन्हें स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क के पद नियुक्ति मिली है। कपिल ने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया है।