ब्रह्मा कुमारीज, जग्गी कॉलोनी, सुप्रीम लाइट हाउस में आयोजित किया प्रथम “विश्व ध्यान दिवस”

0
5

ब्रह्मा कुमारीज, जग्गी कॉलोनी, सुप्रीम लाइट हाउस में आयोजित किया प्रथम “विश्व ध्यान दिवस”

ब्रह्माकुमारीज जग्गी कॉलोनी सेवाकेंद्र अंबाला शहर में विश्व ध्यान दिवस का आयोजन किया गया, जो कि पूरे विश्व में वैश्विक सद्भाव और आंतरिक शांति के लिए यूएनओ के द्वारा 21 दिसंबर को पहला विश्व ध्यान दिवस निश्चित किया गया।

इस अवसर पर सेवाकेंद्र की मुख्य संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी दिव्या दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था अनेक वर्षों से यह ध्यान व राजयोग मेडिटेशन पूरे विश्व में सिखा रही है। आज इसको समस्त विश्व में आवश्यक समझा गया और इसे समस्त विश्व में एक दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत की है। इसके अंतर्गत पूरे विश्व में ब्रह्माकुमारी सेंटर्स पर तथा अवकेनिंग विद ब्रह्मा कुमारी चैनल पर और पीस ऑफ माइंड चैनल पर लंबे समय का योग और ध्यान का कार्यक्रम रखा गया! बीके नेहा दीदी ने भी इस अवसर पर सभी को यह राजयोग मेडिटेशन सीखने का शांति और सद्भाव के वाइब्रेशंस पूरे विश्व में फैलाने का संदेश दिया। आदरणीय राजयोगिनी बीके मीरा दीदी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया और सभी को शांति की अनुभूति कराई। उन्होंने कहा कि योग वास्तव में आत्मिक शांति की अनुभूति तथा परमात्मा जो शांति का सागर है उससे शांति और शक्ति लेकर पूरे विश्व में फैलाना ही वास्तविक रूप में ध्यान दिवस मनाना है। बी के राजेश भाई व बीके गौरव भाई ने सुंदर गीत गाए और बी के मंगलसेन भाई जी ने ध्यान दिवस के अवसर पर सुंदर कविता सुनाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here