राजौरी में आतंकी हमला, नमाज पढ़ लौट रहे व्यक्ति पर बरसाईं गोलियां

0
76




घात लगाकर बैठे थे आतंकी, नमाज पढ़कर लोट रेहा व्यक्ती पर ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां, एक दिन पहले राजोरी में आठ आईईडी समेत हथियारों का भारी जखीरा हुआ था बरामद

jammutimesnews: जम्मू के राजोरी जिले में आठ आईईडी समेत हथियारों का भारी जखीरा बरामद होने के एक दिन बाद शाहदरा शरीफ इलाके में आतंकियों ने हमला कर दिया। मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे समाज कल्याण विभाग के एक कर्मचारी की पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी। घटना कुंडा टोपा गांव में सोमवार रात करीब 8:30 बजे की है। बताय जा रहा कि आतंकी रजाक के छोटे भाई ताहिर चौधरी उर्फ लाल हुसैन को निशाना बनाए आए थे जो सेना की टेरीटोरियल आर्मी में कार्याराध हैं। अनजाने में उन्होंने रजाक को अपनी गोलियों का निशाना बना डाला। आतंकी हमले की जानकारी मिलते ही ताहिर को परिवार वालों ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया। बताय जा रहा कि रजाक के पिता मोहम्मद अकबर की भी 12 साल पहले आतंकवादियों ने गला रेत कर निर्मम हत्या कर दी थी। उसके बाद ही रजाक को अपने पिता की जगह एसआरओ 143 में नौकरी मिली थी। रजाक का परिवार शुरू से ही आतंकवादियों के निशाने पर रहा है। target killing

जानकारी के अनुसार, राजोरी में तैनात समाज कल्याण विभाग के जूनियर असिस्टेंट मोहम्मद रजाक कुंडा टोपा गांव की मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे। रास्ते में घात लगाकर बैठे आतंकियों ने उसे देखते ही ताबड़तोड़ गोलियां बरसानीं शुरू कर दीं। गोलियां लगते ही वह मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद आतंकी भाग निकले। गोलियों की आवाज सुन कर जब परिवार के लोग बाहर निकले तो रजाक खून से लथपथ गिरा पड़ा मिला। कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि मृतक रजाक के पांच बच्चे हैं जिनमें तीन बेटियां और दो बेटे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा सुरक्षा बल मौके की ओर रवाना हो गए। गांव में दाखिल होने में सुरक्षा बलों की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। सुरक्षा बलों को यह अंदेशा है कि कहीं भारी नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आतंकी घात न लगाए हों और मौके पर पहुंचते ही हमला न कर दे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here