अवैध खनन से “हर की पौड़ी” आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत

0
101

jammutimesnews . जम्मू:- मंदिरों के शहर , जम्मू में सुर्य पुत्री तवी नदी के तट पर बना “हर की पौड़ी” (छोटा हरिद्वार) मंदिर अवैध खनन से प्रभावित हो रहा है ,यहां आने वाले श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है , यह कहना है , शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई प्रमुख मनीश साहनी का ।

पार्टी प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने आज पत्रकारों से विशेष बातचीत पर सूर्य पुत्री तवी नदी में सक्रिय अवैध खनन माफिया को इस गैर कानूनी धंधे से बाज आने की चेतावनी जारी की । साहनी ने कहा कि उन्हें लगातार मिल रही शिकायतों पर गत दिवस उनके नेतृत्व में पार्टी नेताओं के एक दल ने भव्य “हर की पौड़ी” मंदिर में हाजरी दी । उन्होंने पाया कि तवी नदी व मंदिर के करीब अवैध खनन से “हर की पौड़ी” के करीब तवी नदी के पानी का बहाव प्रभावित हो रहा है । सीढ़ियों के करीब सूखा होने से यहां आने वाले हजारों श्रद्धालुओं, धार्मिक पर्यटकों की धार्मिक भावनाओं को भारी ठेस पहुंच रही है। साहनी ने बताया कि मंदिर के महंत श्री महादेव सरस्वती जी भी मंदिर के करीब अवैध खनन पर भारी रोष में है । उनका कहना है श्रद्धालुओं की निराशा को दूर करने के लिए उन्हें लगभग हर महीने 20-25 हजार रुपए खर्च कर जेसीबी की मदद लेकर पानी के बहाव को मंदिर की तरफ मोड़ने पड़ता है। इसके साथ ही हर की पौड़ी की तरफ आने वाली सड़कों की हालात काफी दयनीय है । शहर के बाहरी इलाके तथा तवी नदी के तट पर स्थित मंदिर की सुरक्षा में इक्का-दुक्का सुरक्षा कर्मियों की तैनाती पर भी सवाल उठाए । साहनी ने प्रशासन से इस पर पूर्ण अंकुश लगाने की मांग के साथ चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले किसी भी कृत्य को सहन नहीं करेंगे, अगर सूर्य पुत्री तवी नदी में सक्रिय अवैध खनन पर रोक नहीं लगी तो शिव सैनिक अपने अंदाज में इस पर कार्यवाही करेंगे और इस दौरान कानून व्यवस्था के खराब होने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर महिला विंग की अध्यक्ष मीनाक्षी छिब्बर, महासचिव विकास बख्शी, उपाध्यक्ष संजीव कोहली, सचिव राजेश हांडा उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here