ऑपरेशन बजरंग समाप्त, उत्तरी कश्मीर में फिर फंख फैला रहे आतंकी

0
55
Operation Bajrang ends, terrorists again spreading their wings in North Kashmir

2024 में अब तक आतंकवादियों से आठ मुठभेड़, 15 को मार गिराया, उत्तरी कश्मीर में सात विदेशी आतंकी ढेर

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद फिर पंख फैलाने की कोशिश कर रहा है। औसतन हर दो दिन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ देखने को मिल रही है। इन मुठभेड़ों में मारे जाने वाले ज्यादातर आतंकी विदेशी मूल (पाकिस्तानी) के हैं। ऐसे आतंकी उत्तरी कश्मीर के जिलों में मारे जा रहे हैं। अभी तक 2024 में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आठ मुठभेड़ हुई हैं। 15 आतंकवादियों को मार गिराया गया है। उत्तरी कश्मीर में सात विदेशी आतंकियों को मारा गया है।


उड़ी सेक्टर में सोमवार सुबह सेना ने ऑपरेशन बजरंग को समाप्त करने की घोषणा कर दी। यह ऑपरेशन शनिवार को पांच आतंकियों की घुसपैठ करने की कोशिश को विफल बनाने के बाद शुरू किया गया था। इस ऑपरेशन को सेना की 13 सिखलाई और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार दो घुसपैठियों को सेना ढेर करने में सफल रही है जबकि शव एक का ही मिला। दूसरा शव नियंत्रण रेखा से करीब पड़ा था। 48 घंटों के बाद खत्म हुए इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों को गोला-बारूद के साथ चीन निर्मित संचार उपकरण मिले हैं। अभी घाटी में विदेशी आतंकियों की संख्या स्थानीय आतंकवादियों से ज्यादा है। वह सुरक्षा राडार से बचने के लिए मोबाइल फोन की जगह चीन निर्मित वाईएसएमएस व रिवायती सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसे ट्रेस करना संभव नहीं है। आतंकी अब स्थानीय गाइड का भी बहुत कम इस्तेमाल कर रहे हैं।

अमरनाथ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए तत्काल पंजीकरण सुविधा कल से


जम्मू शहर में पांच केंद्र किए गए स्थापित, रूट और तिथि के हिसाब से होगा रजिस्ट्रेशन संवाद न्यूज एजेंसी

अमरनाथ यात्रा पर आने वाले बाबा बर्फानी के भक्तों के लिए तत्काल पंजीकरण सुविधा 26 जून से उपलब्ध होगी। इसके लिए शहर के विभिन्न स्थानों पर पांच केंद्र स्थापित किए गए हैं। इसके अलावा एक टोकन केंद्र बनाया गया है। बुधवार से टोकन जारी किए जाएंगे। टोकन लेने वाली तीर्थ यात्रियों को अगले दिन वीरवार से तत्काल पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध होगी। यात्रियों का निर्धारित रूट और तिथि के हिसाब से ही पंजीकरण होगा।

पंजीकरण और टोकन केंद्र पर आने वाले यात्रियों के लिए हर तरह की सुविधा मिलेगी। एडीसी शिशिर गुप्ता ने सोमवार को सभी केंद्रों का दौरा किया और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की। उन्होंने बताया, धूप से बचाने के लिए शेड और टेंट सेंटर के अंदर लगा दिए गए हैं और केंद्र के बाहर भी लगाएं जा रहे हैं। इसके अलावा पानी और खाना का खास ध्यान रखा गया है। इसके अलावा आरटीसी की बस की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।

ऐसे करवाएं पंजीकरण


श्रद्धालुओं को यात्रा के लिए टोकन सरस्वती धाम, रेलवे स्टेशन के पास मिलेंगे। इसके बाद भक्तों की मेडिकल जांच केंद्र पर होगी। श्रद्धालु सरकारी अस्पताल गांधी नगर , सरकारी अस्पताल सरवाल आदि अस्पताल में भी जांच करवा सकते हैं। टोकन मिलने के बाद भक्तों को पंजीकृत करवाने के लिए पंजीकरण केंद्र जाना होगा। साधु समाज के लिए पंजीकरण सेंटर राम मंदिर और गीता भवन है। वहीं आम श्रद्धालुओं के लिए वैष्णी धाम , पंचायत भवन , महाजन हाल है। वहीं आरएफआईडी और ईकेवाइसी सेंटर रेलवे स्टेशन और बेस कैंप भगवती नगर में होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here