पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 10 रुपये तक हो सकता है कटौती
केंद्र सरकार जल्द ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का प्लान बना रही है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए आम जनता को बड़ी राहत देने का प्लान बना रही है. हमारी सहयोगी वेबसाइट Wion के मुताबिक, सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 8 रुपये प्रति लीटर से भी ज्यादा की बड़ी कटौती करने का ऐलान कर सकते हैं. खबर आ रही है कि इसकी घोषणा कैलेंडर ईयर खत्म होने से पहले ही की जा सकती है. सूत्रों के मुताबिक, पेट्रोलियम मंत्रालय ने प्रधानमंत्री की मंजूरी के लिए दोनों ईंधनों में 8 से 10 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती को शामिल करते हुए एक प्रस्ताव तैयार किया है, जो जल्द ही पास हो सकता है.