जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ में व्हाट्सऐप मैसेज पर रोक, मोबाइल इंटरनेट सर्विस ठप

0
116

जम्मू-कश्मीर प्रशासन से राजौरी और पुंछ जिलों में सुरक्षा और शांति को देखते हुए इंटरनेट सेवाएं कुछ समय के लिए स्थगित कर दी हैं. मोबाइल इंटरनेट सेवा ठप होने से यहां के लोग अपने फोन पर इंटरनेट से जुड़ा कोई काम नहीं कर पाएंगे. इन जिलों में लोग व्हाट्सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई मैसेज नहीं भेज पाएंगे. प्रशासन ने यह कदम अफवाहों पर रोक लगाने के लिए उठाया है. मोबाइल इंटरनेट के साथ सार्वजनिक वाई-फाई सुविधा को भी अस्थाई तौर पर बंद कर दिया गया है.

मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर अनुसूचित जनजातियां आदेश (संशोधन) विधेयक, 2024 पारित किया था. इसमें चार समुदायों गद्दा ब्राह्मण, कोली, पद्दारी जनजाति और पहाड़ी जातीय समूह को जम्मू-कश्मीर में अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करने का प्रावधान है. सरकार के इस कदम से यहां के कुछ समूहों में आक्रोश है. स्थिति बिगड़ ना जाए इसके लिए जम्मू के जिलाधिकारी सचिन कुमार वैश्य ने जम्मू में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत तत्काल निषेधाज्ञा लागू करने का आदेश दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here