एसवाईएल विवाद में बोले खट्टर, पंजाब-हरियाणा के बीच पाकिस्तान कहां से आ गया..बताया पानी कहां जाना चाहिए

0
102

उधर एसवाईएल नहर मुद्दे पर चर्चा को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की. दोनों तरफ से सरकारों ने अपना पक्ष रखा है. पंजाब और हरियाणा सरकारों के बीच सतलुज यमुना संपर्क मुद्दे पर एक बार फिर चर्चा जारी है. दोनों तरफ से प्रतिक्रियाओं का दौर जाती है. इसी बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जब यह पूछा गया कि पंजाब सरकार का कहना है कि कुछ पानी पाकिस्तान की तरफ जा रहा है तो उन्होंने इसका जवाब दिया. उन्होंने कहा कि हरियाणा ने खुद ही ये मान लिया है लेकिन पानी पाकिस्तान क्यों जाना चाहिए. हमको इस मामले पर एकसाथ बैठकर सुलझा लेना चाहिए. वहीं दूसरी तरफ चर्चा को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को राज्य के पुराने रुख को दोहराया और कहा कि उनके पास साझा करने के लिए ‘अतिरिक्त जल नहीं’ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here