Jai Shri Ram : जीटी रोड करनाल से गुजर रहे है वही सेक्टर सात के श्री कर्णेश्वरम महादेव के मंदिर में पंचमुखी शिवलिंग के सुंदर शृंगार के साथ दर्शन कर सकते है पंचमुखी शिवलिंग के बाहर ठीक सामने नंदी जी के साथ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, राम दरबार, राधा कृष्ण, मां काली, मां शेरावाली, गणेश जी के साथ पानी में तैरते श्रीराम लिखे पत्थर के दर्शन कर सकते है।
पत्थर को देखने के लिए दूर दूर से आते है श्रद्धालु
पंचमुखी शिवलिंग के बाहर ठीक सामने नंदी जी के साथ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, राम दरबार, राधा कृष्ण, मां काली, मां शेरावाली, गणेश जी के साथ पानी में तैरते श्रीराम लिखे पत्थर के दर्शन कर सकते है। श्री राम लिखे पत्थर को देखने के लिए श्रद्धालु दूर दूर से आते है और घंटों दर्शन कर भगवान श्रीराम का आर्शिवाद प्राप्त करते है। 1984 में हुए श्री भगवान कर्णेश्वेरम महादेव मंदिर का नाम हाइवे किनारे तीन एकड़ में है। यहां रोजाना श्रद्धालु सुबह शाम पूजा करने के लिए आते है। शिवरात्रि हो या कोई भी त्योहार यहां की रौनक देखते ही बनती है। पंडित गोकर्ण मिश्रा ने बताया कि सच्चे मन जो भी श्रद्धालु मन्नत मांगते है पूरी होती है। मंदिर प्रांगण में विभिन्न प्रकार की तुलसी महक रही है।