पहली बार मालदीव कब पहुंची थी भारतीय सेना

0
111

India Maldives Row: चीन यात्रा से लौटे मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत से कहा है कि वह 15 मार्च तक मालदीव में तैनात अपने सैन्यकर्मियों को वापस बुलाए। 2023 मालदीव आम चुनाव के दौरान मुइज्जू की पार्टी का चुनावी वादा था कि अगर चुनाव में जीते तो भारतीय सैनिकों को मालदीव छोड़कर जाने को कहा जाएगा।

फिलहाल मालदीव में महज 75 सैनिक हैं. इनके पास कुछ टोही विमान है जिससे वो हिंद महासागर की निगरानी करते हैं. इसके साथ ही वो मालदीव में राहत बचाव कार्य और मेडिकल सहायता पहुंचाने का भी काम करते हैं मालदीव सामरिक दृष्टिकोण से भारत के लिए बहुत अहम है. इसलिए भारत किसी भी स्थिति में इस छोटे से देश से अपने संबंध खराब नहीं करना चाहता. यही वजह है कि जब 1988 में वहां के तत्कालीन राष्ट्रपति मौमून अब्दुल ग़यूम ने भारत से सत्तापलट के खिलाफ सैन्य मदद मांगी तो भारत सरकार ने बिना सोचे उनकी मदद की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here