परिवहन मंत्रालय मिलते ही अनिल विज एक्शन मोड में

0
22

Anil Vij in action mode as soon as he gets Transport Ministry

jammutimesnews: करनाल । परिवहन मंत्री बनते ही एक्शन में आए अनिल विज, सरकारी बस यात्रा करते हुए कई जिलों के बस अड्डों पर की छापेमारी । करनाल बस अड्डे पर हुए अतिक्रमण को देख भड़के अनिल विज ने अधिकारियों ओर ठेकेदार को लगाई फटकार । परिवहन मंत्री ने अड्डे की व्यवस्थाओं का बारीकी से किया निरीक्षण, पीने के पानी, पार्किंग यात्रियों के बैठने के प्रबंधों से नाखुश दिखे मंत्री जी । बस अड्डे की बुकिंग खिड़की बंद मिलने पर गुस्साए अनिल विज ने परिवहन विभाग के अधिकारियों लताड़ लगाई ।

सरकारी परिवहन व्यवस्था और बस अड्डों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे अनिल विज ने कहा कि छोटी दुकान खरीदने में व्यक्ति का जीवन लग जाता है लेकिन मिलीभगत से बस अड्डों को बेचने का काम किया गया है । यात्रियों के बैठने की जगह नहीं है तो वेंडर्स ने अड्डों पर कब्जे कर रखे है । करनाल अड्डे पर पहुंचे विज कैंटीन में गए ओर खाने की गुणवत्ता और कीमत को लेकर ड्राइवर और यात्रियों से पूछताछ की । अनिल विज ने अड्डे पर बेची का रही खाद्य सामग्री की जांच करवाने ओर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए ।jammutimesnews:

अनिल विज ने कहा कि में कार्यकर्ता हूं और कार्य करता हूं । में देखने निकला हु क्या हो रहा है । अफसर को खुश करके अड्डों पर पकोड़े तले जा रहे है । अनिल विज नाम है मेरा सब सुधार हो जाएगा । गुस्साए अनिल विज जल्दबाजी में कुछ उल्ट भी बोल गए । विज ने कहा कि वे कर्मचारियों के साथ है और एक भी बेईमान आदमी को अंदर नहीं जाने दूंगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here